top of page

Maha Shivratri 2021 : 5 बड़ी बातें जो हम भगवान शिव से सीख सकते हैं 

शिवरात्रि में हमें 5 ऐसी बातें भोलेनाथ से जरूर सीखनी चाहिए जो हमें लाइफ में सक्सेसफुल बनाती हैं। 

 

पहला पेशेंस- भोले बाबा ने अपने सिर पर चंद्रमा को सजा कर रखा है इससे हम सीख सकते हैं कि चाहे कैसी भी स्थिति हो हमें कभी भी अपना पेशेंस नहीं खोना चाहिए। 

दूसरा सोच समझकर निर्णय लेना- भोलेनाथ की 3 आंखें हैं जो यह  बताती है कि किसी भी चीज को सिर्फ दो आंखों से ही मत देखे बल्कि सोच समझकर उसका फैसला लें।  

तीसरा सभी को रिस्पेक्ट देना- जिस तरह से भोले बाबा अपने गले में सांप को लपेटे रखते हैं और नंदी की सवारी करते हैं तो उसी तरह हमें भी सभी को रिस्पेक्ट देना चाहिए सबका ख्याल रखना चाहिए चाहे वह इंसान हो या फिर कोई जीव जंतु। 

चौथा कभी किसी कल्पना में ना रहना - जिस तरह से जटाधारी भोले बाबा अपने शरीर में भभूत लगाए रहते हैं और इसी को वह सच मानते हैं ठीक उसी तरह ही हमें भी सच्चाई को एक्सेप्ट करना चाहिए कभी भी किसी कल्पना में नहीं रहना चाहिए। 

पांचवा गुस्से से दूर रहना- नीलकंठ होने के बाद भी भोले बाबा ने अपने गुस्सा को काबू में किया था उसी तरह हमें भी कभी गुस्सा नहीं करना चाहिए क्योंकि गुस्सा करना  हमेशा नुकसानदायक ही होता  है। 

For more stories visit- www.storywithanvi.com

bottom of page